राजपुरा, 1 अक्तूबर (निस)
न्यू ग्रेन मार्केट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दविंदर सिंह बैदवान व प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि आहुजा की अगुवाई में नई अनाज मंडी में आज मुफ्त मल्टी स्पैशियालिटी मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सिटी अस्पताल के डा. अभिषेक व उनकी टीम ने जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कैम्प में 100 के लगभग लोगों की जांच कर दवाइयां दी गई। इसके अलावा जरूरतमंदों के फ्री टेस्ट भी किये गये। इस मौके पर डा. गुरविंदर सिंह, मदन बब्बर, मनीष जिंदल, भविंत कुमार, सुनील बजाज, नरेश कक्कड़, मनोज कुमार, आत्म प्रकाश सचदेवा, सतीश मुंजाल मौजूद थे।