शहीद करतार सिंह सराभा ने छोटी उम्र में देश के लिए दी कुर्बानी : सौंद
समराला, 24 मई (निस)
पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने खन्ना के एएस मॉडर्न स्कूल में शहीद करतार सिंह सराभा के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्कूल में आयोजित समारोह में सौंद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि करतार सिंह सराभा देश के युवा क्रांतिकारियों में से एक थे, जिन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि सराभा का बलिदान युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। सौंद ने कहा कि महान शहीद ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई। ग़दर पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में उन्होंने पहले विदेश में और फिर देश में आज़ादी प्राप्त करने के लिए अथक मेहनत की। कैबिनेट मंत्री ने युवाओं से देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारे महान नायकों द्वारा दी गई कुर्बानियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
सौंद ने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में पंजाबी सबसे आगे रहे हैं और 90 प्रतिशत से अधिक कुर्बानियां दी हैं। आज भी जब देश की सीमाओं पर युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो पंजाबी सबसे पहले डटकर मुकाबला करते हैं। पंजाब के लगभग हर गांव में किसी न किसी शहीद का स्मारक इस बात का प्रमाण है।