
बहावलपुर वेलफेयर महासंघ के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्यपाल को सम्मानित करते संस्था के पदाधिकारी। -निस
राजपुरा, 26 मई (निस)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू बहावलपुर वेलफेयर महासंघ के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रधान कृष्ण कुकरेजा की अगुवाई में हुआ जिसमें सीजीसी लांडरां के अध्यक्ष रशपाल सिंह धालीवाल व पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी विशिष्ट अतिथि के तौर पहुंचे। महासम्मेलन में बहावलपुरी समाज दिल्ली, राजपुरा, सूरत, रायपुर समेतविभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय प्रधान कृष्ण कुकरेजा ने बताया कि इस अवसर पर बहावलपुरी भाषा में कई गतिविधियां हुई व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धूलिया समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए बहावलपुरी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इससे पहले संघ द्वारा बहावलपुरी पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस समारोह में महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का रोल निभाने वाले गिरजा शंकर, एडवोकेट संध्या बजाज, आईएएस, जज बनने वाली बेटियां भी पहुंची जिन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अशोक अरोड़ा, दिनेश चावला पटियाला, संजीव चौधरी काकू, प्रिंस कुकरेजा, ललित कुमार, विशाल कुमार आदि महासंघ के सदस्य मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें