चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के पांच मंत्रियों ने मंगलवार को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। मान सरकार बनने के पांच माह पूरे होने के मौके पर यह पहला मौका था जब पांच मंत्रियों ने एक साथ मीडिया के माध्यम से अपने विभागों को लेकर अब तक की कार्यप्रणाली पर रिपोर्ट जारी की है। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि बिजली सब्सिडी पर सरकार को 18,317 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
पहली जुलाई से शुरू हुई 600 यूनिट मुफ्त बिजली से सरकार पर 5,629 करोड़ का बोझ पड़ रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रियल कंज्यूमर की सब्सिडी में कोई कटौती नहीं की गई, इससे 2996 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब में 19,123 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 12,822 प्राइमरी, 2648 मिडिल स्कूल और 1648 हाईस्कूल और 1934 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं।
बैंस ने कहा कि पहले जेलों से कैदी पिज्जा खाते की फोटो दिखाते थे। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने के बाद 2088 मोबाइल बरामद हुए। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार बनने के 5 महीने में 12,339 करोड़ का कर्जा चुकाया गया। इस दौरान 10,729 करोड़ रुपए का कर्जा लिया गया। एक्साइज विभाग में 56 प्रतिशत बढ़ोतरी का टारगेट फिक्स किया था। उसमें 43.47 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि 15 अगस्त पर 75 नहीं बल्कि 100 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए गए हैं।
आने वाले 5 साल में कपूरथला और होशियारपुर में 2 मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बताया कि 9053 एकड़ पंचायती जमीनों से कब्जा छुड़ाया गया है। पंजाब में 13 हजार गांव हैं, जिनमें से 12 हजार गांवों में ग्राम सभाएं की गई हैं। पूरे पंजाब में पहली बार वीडियोग्राफी कर नीलामी कराई गई। इसके अलावा 7 हजार एकड़ शामलात जमीन चिन्हित की गई है।