ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मान सरकार ने स्कूली शिक्षा को नयी दिशा दी : गुरलाल घनौर

राजपुरा, 3 मई (निस)पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे क्रांतिकारी बदलावों की एक और कड़ी के अंतर्गत, विधायक गुरलाल घनौर ने शनिवार को सैदखेड़ी में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से नये सिरे से तैयार किए गए...
राजपुरा के सैदखेड़ी में स्कूल प्रिंसिपल को सम्मानित करते विधायक गुरलाल घनौर व अन्य। निस
Advertisement
राजपुरा, 3 मई (निस)पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे क्रांतिकारी बदलावों की एक और कड़ी के अंतर्गत, विधायक गुरलाल घनौर ने शनिवार को सैदखेड़ी में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से नये सिरे से तैयार किए गए स्कूल ऑफ हैप्पीनेस सैदखेड़ी और सरकारी हाई स्कूल सैदखेड़ी में 25 लाख 2 हजार रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया।

विधायक गुरलाल सिंह घनौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शिक्षा के प्रति एक नई सोच और जमीनी स्तर पर हो रहे विकास कार्यों ने स्कूली शिक्षा को एक नयी दिशा दी है। विधायक ने सरकारी प्राइमरी स्कूल खैरपुर जट्टां में 5 लाख 30 हजार रुपये और सरकारी हाई स्कूल खैरपुर जट्टां में 11 लाख 80 हजार रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर गुरताज सिंह शिक्षा कोऑर्डिनेटर, दौलत राम, राजीव कुमार और राजिंदर सिंह खैरा डीएसएम पटियाला, जीवन कुमार ब्लॉक नोडल अधिकारी, प्रिंसिपल जसबीर कौर, प्रिंसिपल जुगराजबीर कौर, डॉ. नरिंदर कौर, रचना रानी ब्लॉक नोडल अधिकारी, नायब सिंह हेड मास्टर, खेड़ी गंड़ियां, राजिंदर कुमार हेड मास्टर, थूहा, दलजीत सिंह हेड मास्टर, हरमिंदर कौर हेड मिस्ट्रेस, मेजर सिंह और मिलन मीडिया कोऑर्डिनेटर, बग्गा सिंह ब्लॉक प्रधान, बलकार सिंह, मंगल सिंह, शुद्ध सिंह, जोगा सिंह, हुशियार सिंह, रुलिया सिंह, सरपंच राम करण, अवतार सिंह, गुरशरण सिंह विरक, अमृतजीत सिंह, मान सिंह बड़िंग, दलजीत सिंह, जतिंदर सिंह, प्यारा सिंह, कुलदीप कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement