मनीष तिवारी ने किया नंगल तहसील के गांवों का दौरा
चंडीगढ़ 8 अक्तूबर (हप्र ) आनंदपुर साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने तहसील नंगल के गांवों कलसेरां, पट्टी और दरोली लोअर का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और गांवों के विकास के लिए फंड...
Advertisement
चंडीगढ़ 8 अक्तूबर (हप्र )
आनंदपुर साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने तहसील नंगल के गांवों कलसेरां, पट्टी और दरोली लोअर का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और गांवों के विकास के लिए फंड देने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश के हित को प्राथमिकता दी है। इस मौके पर अन्य के अलावा पंजाब कांग्रेस सचिव प्रताप सैनी, सीनियर कांग्रेस नेता डॉ. अच्छर शर्मा, गुरवीर सिंह गज्जपुर, युवा कांग्रेस नेता प्रवेश सोनी, राज सिंह, प्रदीप सोनी, सरपंच मनोज कुमार शर्मा, सरपंच कौशल्या देवी, सरपंच सोमा देवी, पूर्व सरपंच सरवन सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
