मालवा कॉलेज के पूर्व छात्रों ने की बैठक
स्थानीय मालवा कॉलेज बौंदली में एलुमनी (पूर्व छात्रों) की विशेष बैठक आज कॉलेज एलुमनी अध्यक्ष राजविंदर समराला और मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष आलमदीप सिंह मल्ल माजरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस सभा में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया। संस्था के सचिव एडवोकेट गगनदीप शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में एलुमनी के चुनावों के बाद आज समिति का विस्तार किया गया, जिसमें लगभग 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया ताकि कॉलेज की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा सकें। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सरबंस सिंह माणकी और भूपिंदर सिंह ने कहा कि मालवा कॉलेज इस क्षेत्र की एक प्रसिद्ध संस्था है, जिसने शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर इलाके का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष आलमदीप सिंह मल्ल माजरा और सचिव तेजिंदर सिंह राजेवाल ने कहा कि कॉलेज में पढ़े हुए प्रत्येक छात्र का यह व्यक्तिगत कर्तव्य बनता है कि वह कॉलेज की उन्नति के लिए आगे आए और यथासंभव योगदान दे। इस सभा में एडवोकेट अनिल गंभीर, अमृत पुरी, सुरजीत ‘विशद’, अमृतपाल समराला, कथाकार संदीप समराला और दीप दिलबर ने भी अपने विचार साझा किए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में रछपाल सिंह कंग, रजीव मरवाहा, डॉ. बलविंदर कौशल, हरविंदर सिंह शेरियां, सरपंच जतिंदर सिंह जोगा बलाला, गुरपाल सिंह घुंघराली सिक्खां, एडवोकेट विनय कश्यप, अभिनेत्री कमलजीत कौर दियालपुरा, रूप भारती, गुरवीर सिंह, अजय कुमार और डॉ. कुलविंदर कौर को शामिल किया गया।