मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुधियाना उपचुनाव: तारीख घोषित नहीं, लेकिन चुनावी सरगर्मियां तेज

वीरेंद्र प्रमोद/निसलुधियाना, 31 मार्च लुधियाना (पश्चिमी) विधानसभा उपचुनाव की तारीख भले ही चुनाव आयोग ने अभी तक घोषित नहीं की है, लेकिन राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने करीब दो हफ्ते पहले राज्यसभा सांसद संजीव...
Advertisement
वीरेंद्र प्रमोद/निसलुधियाना, 31 मार्च

लुधियाना (पश्चिमी) विधानसभा उपचुनाव की तारीख भले ही चुनाव आयोग ने अभी तक घोषित नहीं की है, लेकिन राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने करीब दो हफ्ते पहले राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। वह पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुटे हैं। उनके समर्थन में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान एक चुनावी सभा भी कर चुके हैं।

Advertisement

कांग्रेस और भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू मैदान में होंगे। पिछली बार वह आम आदमी पार्टी की लहर में 5,000 वोटों से हारे थे। वहीं, भाजपा ने भी प्रत्याशी चयन के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में भाजपा के पंजाब प्रभारी विजय रुपानी, सह प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा और संगठन महामंत्री श्रीनिवासन सूल्लू कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुके हैं। यह उपचुनाव आपा विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के कारण हो रहा है।

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है। इसको लेकर भाजपा मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करेगी।

आप नेताओं का डेरा

सूत्रों के अनुसार, पीएयू के सभी हॉस्टल अगले पांच दिन के लिए आप नेताओं के लिए बुक हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यहीं डेरा जमाएगा। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मई के पहले सप्ताह में मतदान हो सकता है।

 

Advertisement
Show comments