नरेंद्र मोहन शर्मा
होशियारपुर, 27 जुलाई
यहां टांडा के गांव गिलजियां में सोमवार सुबह 11 बजे पिस्तौल के दम पर लुटेरे इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) से करीब 10.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये । बाइक पर 3 नकाबपोश युवक बैंक में आये और आते ही कैशियर को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया और कैश ले उड़े। डीएसपी दलजीत सिंह खख ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे बैंक के भीतर आते दिखाई दे रहे हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर करीब 2 मिनट में आराम से फरार होते दिखे।