Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांवों के विकास में लोक मिलणियों का अहम योगदान : मान

संगरूर, 23 मई (निस)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि गांवों में आयोजित लोक मिलणियां (जनता से मुलाकात) ग्रामीण विकास को गति देने और लोगों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने भुल्लरहेड़ी,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के धूरी क्षेत्र में पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक वितरित करते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।
Advertisement

संगरूर, 23 मई (निस)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि गांवों में आयोजित लोक मिलणियां (जनता से मुलाकात) ग्रामीण विकास को गति देने और लोगों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने भुल्लरहेड़ी, भलवान, धूरा, भद्दलवड़ और पलासौर गांवों की पंचायतों एवं ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि गांवों का समग्र विकास समय की जरूरत है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने पंचायती प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे विकास कार्यों की निगरानी करें और उन्हें सफल बनाने में सहयोग दें। अधिकारियों को क्षेत्रीय दौरे बढ़ाकर जमीनी हकीकत समझने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि धूरी ब्लॉक के इन पांच गांवों में 196 विकास कार्यों के लिए 15.61 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिनमें से 115 कार्य पूरे हो चुके हैं और 81 कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही 24 नए विकास कार्यों के लिए 15.65 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान भी मंजूर किया गया है।
Advertisement

सहकारी सभाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने धूरी सर्कल की उन सहकारी सभाओं का सम्मान भी किया, जिन्होंने 99 प्रतिशत से अधिक ऋण वसूली कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने किसानों से सहकारी बैंकों में खाते खुलवाने की अपील की, क्योंकि ये बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराते हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े खर्चीले विवाहों पर चिंता व्यक्त करते हुए सादे और परंपरागत विवाहों को प्रोत्साहित किया ताकि किसानों को आर्थिक बोझ से राहत मिल सके। समारोह में रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विमल कुमार सेतिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
×