Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शराब कांड, आप सरकार की भूमिका की सीबीआई जांच हो

पंजाब भाजपा की राज्यपाल से मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ राजभवन में सोमवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन सौंपते पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़। -हप्र
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र

चंडीगढ़, 19 मई

Advertisement

पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर अमृतसर शराब त्रासदी और आम आदमी पार्टी (आप) की कथित संलिप्तता की सीबीआई जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पंजाब में आप सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण दिल्ली स्थित पार्टी नेताओं के हाथों में है, जिससे राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है।

जाखड़ ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि आप के शराब माफिया से कथित संबंध इस त्रासदी के पीछे हो सकते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच के दायरे को बढ़ाकर पंजाब को भी शामिल करने की अपील की। ज्ञापन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से भी जांच में शामिल होने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, विधायक जंगी लाल महाजन, भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़, जगमोहन सिंह राजू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, राजिंदर मोहन सिंह चिन्ना, राजबीर शर्मा, रंजम कामरा, विनीत जोशी और गेज्जा राम वाल्मीकि शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने कहा कि 2022 में पंजाब में लागू की गई दिल्ली जैसी शराब नीति के वितरण कोटे की भी जांच होनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अवैध लाभ किसे और कितना मिला। उन्होंने कहा कि यह कार्य स्टॉक रजिस्टरों के निरीक्षण और अन्य वित्तीय रिकॉर्डों की जांच से संभव है।

Advertisement
×