राजपुरा (निस) :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड जांच के लिये सैम्पल लेने के लिए एक टीम डाॅ. विपनजीत खोसा की अगुवाई में आज सुभाष मार्किट में पहुंची, जहां पर एक जूस व समोसे की दुकान करने वाले दुकानदार के 3 लोग पाॅजिटिव मिले।
इस सम्बध में पूछने पर सिविल अस्पताल में तैनात डाॅ. खोसा ने बताया कि वह आज बाजारों में कोविड जांच के लिये 84 लोगों ने अपने नाम दर्ज करवाये पर सिर्फ 54 दुकानदारों ने ही सैम्पल दिये। जिनमें से जूस व समोसे बेचने वाले 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
जिन्हें सिविल अस्पताल में आकर अन्य लोगों की कोविड जांच करवाने के लिये कहा है पर देर शााम तक वह जांच करवाने के लिये नहीं पहुंचे। जिन दुकानदारों के तीन व्यक्ति पाॅजिटिव आये हैं, उनकी दुकानें बंद करवाकर सभी लोगों के सैम्पल लिये जायेंगे।