गुरदासपुर, 3 मई (निस)
गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को पहले चरण में ही रेडिमेड इम्यूनिटी दी गई है। यह डोज सिविल अस्पताल गुरदासपुर में डॉक्टरों ने मरीज का चयन कर उसे एंटी बॅाडी कॉकटेल की डोज दी गई है। पंजाब के मेडिकल कॉलेज के बाहर किसी सिविल अस्पताल में लगने वाली पहली डोज है। दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है।
दवा की 4 डोज गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक के निर्देश पर रेडक्रास सोसायटी की ओर से मंगवाई गई थी। अभी टीके की दूसरी डोज के लिए मरीज का चयन बाकि है। डॉक्टरों का कहना है कि उसका चयन भी जल्द किया जायेगा। 36 घंटे के अंदर अंदर दूसरी डोज भी मरीज को लगाई जाएगी। एसएमओ डॉ. चेतना ने बताया कि गांव तरीजानगर के एक 51 साल की महिला एक जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह शुगर से प्रभावित था और उसके ऑक्सीजन का लेवल 96 था। पीड़ित में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नही थे, जिसके चलते पीड़ित एंटी बॉडी कॉकटेल लगाने के लिए अनूकूल था। पीड़ित को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में एंटी बॉडिज कॅाकटेल की पहली डोज लगाई गई।
डिप्टी कमिश्ननर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि यह दवा रेडिमेड इम्यूनिटी है। गंभीर मरीजों की इससे जान बच सकती है। गुरदासपुर में रेडक्रास की ओर से 4 डोज मंगवाई गई थी।