राजपुरा (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत छह किसान संगठनों के नेताओं की ओर से आज संयोजक लशकर सिंह की अगुवाई में किसानों की धान की खरीद के सम्बंध में आने वाली परेशानियों को जल्द हल करने के लिये विधायक नीना मित्तल को मांग पत्र दिया। विधायक ने किसान नेताओं को जल्द ही उनकी मांगें पूरी करने का आशवासन दिया। पत्रकारों से बात करते हुये विधायक नीना मित्तल ने बताया कि किसान संगठनों की ओर से दिए मांगपत्र में जो भी मांगें हैं, वे सभी जायज हैं। राजपुरा-पटियाला रोड पर सड़क का काम रुका होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके लिये सीवरेज बोर्ड को नगर कौंसिल की ओर से पैसे ट्रांसफर कर दिये गये हैं, जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा।