चंडीगढ़, 10 फरवरी (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के समर्थन में वोट मांगने के लिए शुक्रवार को धूरी सीट का दौरा करेंगी। मान धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कल बेटी के साथ अपने देवर भगवंत मान के लिए वोट मांगने धूरी जा रही हूं।’ उनके ट्वीट का जवाब देते हुए मान ने कहा, ‘भाभी जी, पंजाब में आपका स्वागत है…धूरी के लोग आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं…।’ अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए मान ने कहा कि वह खुश हैं कि वह (सुनीता केजरीवाल) धूरी आ रही हैं। कांग्रेस ने मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने धूरी विधानसभा सीट से प्रकाश चंद गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।
चन्नी ने कच्चे मुलाजिमों को दिया धोखा : राघव चड्ढा
बठिंडा (निस) : आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने आज चुनाव प्रचार के दौरान गांव माईसरखाना में कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने झूठा ऐलान कर पंजाब के 36000 कच्चे मुलाजिमों को दिया धोखा दिया है। उन्होंने कच्चे कर्मचारियों से झूठ बोला कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है जबकि वह फाइल राज्यपाल के पास पैंडिंग थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जल बोर्ड के कच्चे कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार द्वारा पक्के किए जाने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो बोलते हैं, वह करते हैै। चड्ढा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरे पंजाब में कोई भी खंभा बोर्ड के बिना नहीं छोड़ा है, जिस पर पंजाब के 36 हजार मुलाजिमों की स्थायी नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री चन्नी के हाथ जोड़े हुए तस्वीर न लगी हो।