कपूरथला, 22 अक्तूबर (निस)
आरसीएफ के नजदीक बाबा दीप सिंह नगर निवासी महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहरीली वस्तु निगल ली जिसमें छोटी बेटी की मौत हो गई जबकि बड़ी बेटी की सेहत में सुधार होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं मां को जालंधर रेफर कर दिया है। जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन 37 साल की दलजीत कौर का पति राजिंद्र सिंह इटली में सेटल है। दलजीत कौर अपनी बेटियों राजवीर कौर (13) और हरमनप्रीत कौर (6) के साथ बाबा दीप सिंह नगर में रह रही थी। सुबह 10 बजे पड़ोसियों को पता चला कि दलजीत अपनी बेटियों के साथ घर में बेहोश पड़ी है। इस पर उसे आरसीएफ स्थित अस्पताल ले गए। ड्यूटी डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल रैफर कर दिया।