चंडीगढ़, 14 मार्च (एजेंसी)
नकोदर में सोमवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी। मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 4 हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाईं। संदीप के कुछ दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को 8 से 10 गोलियां मारी गईं। पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।