जालंधर के उद्योगपति नितिन कोहली आम आदमी पार्टी में शामिल
अरोड़ा की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी विधायक ने लोगों का विश्वास तोड़ा है, जिन्होंने उन्हें 2022 में जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से जीत सुनिश्चित करके विधानसभा में भेजा था। उन्होंने कहा कि यह केवल आम आदमी पार्टी है, जो भ्रष्ट आचरण में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ती। सिसोदिया ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार की नीति है कि जो भी गलत काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार को पता चला कि अरोड़ा गलतियां कर रहे हैं और वह लोगों का भरोसा तोड़ रहे हैं, तो सरकार ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और एक बार भी यह नहीं सोचा कि वह पार्टी के विधायक हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘जो भी पंजाब के लोगों के साथ गलत करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।'' उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और सतर्कता ब्यूरो को गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद थे।