स्वर्ण मंदिर के लंगर में अनियमितता, 51 कर्मी निलंबित
अमृतसर, 4 जुलाई (एजेंसी) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसपीजीसी) ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर में अनियमितता के आरोप में अपने 51 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधन के शीर्ष संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।...
Advertisement
अमृतसर, 4 जुलाई (एजेंसी)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसपीजीसी) ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर में अनियमितता के आरोप में अपने 51 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधन के शीर्ष संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह कदम एसजीपीसी द्वारा लेखा विभाग में एक करोड़ रुपये की अनियमितता का पता लगाए जाने के कुछ दिन बाद उठाया गया है। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने मंगलवार को कहा कि उड़न दस्ता विभाग को जांच के आदेश दिए गये थे, जिसके बाद यह मामला संज्ञान में आया। सिंह ने कहा कि निलंबित कर्मचारियों में प्रबंधक, पर्यवेक्षक, लंगर में तैनात स्टोरकीपर और गुरुद्वारा निरीक्षक शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

