चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ी मांग को देखते हुए लोहा व स्टील इंडस्ट्री को बंद करने के आदेश जारी किये हैं ताकि मेडिकल मकसद से उसका उपयोग किया जा सके। वहां उत्पादन संबंधी गतिविधियां बंद रहेंगी। बता दें कि अमृतसर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 6 मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद तुरंत जिला व प्रदेश स्तर पर आक्सीजन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश दिये गये। सीएम ने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों से अस्पतालों से आ रही आक्सीजन की कमी की खबरों व केंद्र से पंजाब का कोटा कम होने को देखते हुए उन्होंने पहले भी केंद्र सरकार से यह कोटा बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि पंजाब में कोरोना के गंभीर मरीजों की एकदम बढ़ी तादाद के चलते आक्सीजन की खपत बहुत बढ़ गयी है। वहीं सीएम ने थर्मल प्लांटों से आक्सीजन आपूर्ति करने की संभावनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि पंजाब के अस्पतालों में मौजूदा आक्सीजन खपत 250 मीट्रिक टन है व 300 मीट्रिक टन तक जा सकती है।