पुलिस अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश
चंडीगढ़ (हप्र) : लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने के मद्देनज़र पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अंतरराज्यीय व अंतर-ज़िला नाके लगाकर चौकसी बढ़ाने...
Advertisement
चंडीगढ़ (हप्र) : लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने के मद्देनज़र पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अंतरराज्यीय व अंतर-ज़िला नाके लगाकर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि समाज विरोधी तत्वों, नशा तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। डीजीपी पंजाब अपने दफ्तर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान से पहले रोकथाम उपायों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। मीटिंग के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों से भी अवगत करवाया।
Advertisement
Advertisement
×