समराला (निस)
जमीन विवाद को लेकर लुधियाना में चल रहे धरने को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सुखविंदर सिंह के परिवार को धमकी दी गई है और उनकी 7 एकड़ जमीन कथित धोखाधड़ी से किसी अन्य के नाम पर स्थानांतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा न्याय के लिए लगातार विभिन्न अदालतों और पुलिस अधिकारियों के पास जाने के बाद भी कोई न्याय न मिलता देख पीड़ित किसान सुखविंदर सिंह ने 11 अगस्त को आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन घोटाले में रसूखदार लोग बाधा बन रहे हैं।