भारतीय बहावलपुर महासंघ की हरिद्वार में बैठक
राजपुरा, 23 मार्च (निस)
भारतीय बहावलपुर महासंघ के प्रधान का चुनाव करने के लिए हरिद्वार में हाउस की आम बैठक बुलाई गई जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से बहावलपुर बिरादरी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रधान ज्ञानचंद कटारिया की ओर से तीन चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के बाद चार नाम प्रधान पद के लिए आगे आए, जिस पर किसी एक नाम की सहमति न बन सकने पर चुनाव को अगले समय के लिए रद्द कर दिया गया।
इस मौके पर बहावलपुर महासंघ के पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा महासंघ के सीनियर उप प्रधान जगदीश जग्गा ने बताते हुए कहा कि जितने भी काम हमे करने थे, लगभग 80 फीसदी काम पिछले तीन वर्ष में पूरे कर दिए गए हैं वृंदावन में जो फाइव स्टार धर्मशाला बनाई जा रही है, वह दिसंबर 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगी। इसका शुभारंभ इसी वर्ष दिसंबर में कर दिया जाएगा। उक्त धर्मशाला के निर्माण के लिए राजपुरा से 1 करोड़ 21 लाख रुपए इकट्ठे करने की घोषणा करते हुए जग्गा ने अपनी ओर से 21 लाख का चैक महासंघ के प्रधान को सौंपा, इस मौके पर समाज सेवी प्रवीण अनेजा ने भी 21 लाख देने की घोषणा की।
इस मौके पर मौजूदा प्रधान ज्ञानचंद कटारिया को दोबारा प्रधान बनाने का प्रस्ताव समाना बहावलपुर महासंघ की ओर से आया जबकि महाराष्ट्र महासंघ के प्रधान पोपली जी का नाम भी महाराष्ट्र महासंघ के पदाधिकारी की ओर से सर्वसम्मति से रखा गया। प्रधान पद के लिए चार नाम आने और नाम बनने पर चुनाव अधिकारियों ने चुनाव को अगली मीटिंग तक रद्द करने का फैसला लिया।
इस मीटिंग में पटियाला के मेयर कुंदन लाल गोगिया, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवलपमेंट कारपोरेशन सीनियर वाइस चेयरमैन परवीन छाबड़ा, मदन लाल हसीजा, प्रदीप नंदा, गिरजा शंकर, त्रिलोक चावला, शांति सपरा, शाम सुंदर वाधवा यश सिंधी, अशोक लांबा, मुखी दयाल दास, जगदीश अनेजा, हरीश हंस, नितिन खुराना, रमेश बबला, भगवान मोंगिया, गगन खुराना, रमेश देहरा व अन्य मौजूद रहे।
