राजपुरा, 2 मई (निस)
पंजाब के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास के चलते सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने से पटियाला जिले में नये सैशन में विद्यार्थियों की बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। ताजा आकड़ों के अनुससार नये सैशन के पहले महीने तक सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, कालका रोड़, राजपुरा में 731 विद्यार्थी दाखिल हो चुके हे। जबकि पिछले सैशन के दौरान विद्यार्थियों की संख्या 558 थी। इसी तरह छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पिछले वर्ष के मुकाबले 173 विद्यार्थी ज्यादा दाखिल हुये हैं।
स्कूल प्रिंसिपल मनिंदरपाल कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हर वर्ग के व्यक्ति अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की पहल कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर कौर ने कहा कि विभाग की ओर से घर-घर जा कर अभिभावकों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिये प्रेरित करने, सोशल मीडिया, पोस्टर आदि से प्रचार के अलावा दूरदर्शन पर भी प्रोग्राम चलाया जा रहा है, इस मुहिम के चलते प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं।