लुधियाना, 26 सितंबर (निस)
पंजाब में रियल एस्टेट के नामी कारोबारी व अकाली दल के हिंदू चेहरे विपिन सूद उर्फ काका सूद के यहां माडल ग्राम स्थित आवास व लुधियाना के अतिरिक्त अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों में चल रहे व्यापार केंद्रों पर आयकर विभाग के दस्तों ने छापेमारी की। उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज तड़के आयकर विभाग के दस्तों ने यहां माडल ग्राम में उनके आवास पर दस्तक दी। दस्ते के साथ अर्द्ध सैनिक दस्ते भी थे।
जानकारी के अनुसार छापेमारी करने वाले दल में लुधियाना, पंचकूला, चंडीगढ़, जालंधर और अन्य शहरों से आयकर अधिकारी शामिल थे। अंतिम समाचार मिलने तक जांच जारी थी।
यद्यपि आयकर विभाग के अधिकारी छापे के बारे में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन पता चला है कि छापे मारने वाले दस्तों को भारी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज व नकदी बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सूद को लुधियाना लोकसभा सीट से अकाली दल का प्रत्याशी घोषित कर रखा है।