मोहाली, 4 दिसंबर (निस)
मोहाली जिले में बगैर मास्क घूमने वालों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। अब लोगों को प्रशासन फिर मास्क की जरूरत समझाने में जुटा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है। प्रशासन ने कोरोना दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीएम हरबंस सिंह ने कहा कि लोगों से कहा जा रहा है कि वे मास्क पहनें। नियम को बार-बार तोड़ने वालों का चालान काटा जाएगा। ध्यान रहे कि बीते माह प्रशासन ने मास्क न पहने वालों पर सख्ती कम कर दी थी। लेकिन ओमिक्रान वेरिएंट आने के बाद प्रशासन एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। सिविल अस्पताल में बंद कोविड वार्ड फिर से शुरू कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसे सामान न दिया जाए। साथ ही पुलिस को कहा गया है कि कोई नियम तोड़ता है तो उसका चालान किया जाए। जरूरत होने पर पर्चे भी दर्ज किए जाएं।
डीसी ने दिए निर्देश
डीसी ईशा कालिया ने प्रशासन के अधिकारियों को हिदायत दी है कि इससे निपटने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। डीसी ने कहा कि अगर इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं होंगे तो स्थिति बिगड़ सकती है। ध्यान रहे कि जिले में अब तक 68971 कोविड मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब 54 कोविड केस एक्टिव है। जब 1072 की मौत हो चुकी है।