पन्नू में हिम्मत है तो पंजाब आकर दिखाए : विधायक पंडोरी
गत् दिनों सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया था जिसमें उसने बाबा साहेब की प्रतिमाओं को तोड़ने की बात कही थी। इस पर हलका महलकलां से विधायक और आम आदमी पार्टी एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह पंडोरी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी दी है। पंडोरी ने कहा कि पंजाब सरकार डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह ने डॉ. अंबेडकर के खिलाफ गलत टिप्पणियां की थीं और उनकी प्रतिमा तोड़ने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पन्नू पंजाब का माहौल खराब करना चाहता है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पन्नू पंजाब की शांति को भंग करना चाहता है, पन्नू को चाहिए कि इतिहास पढ़े। उन्होंने कहा कि अगऔर पन्नू में हिम्मत है तो पंजाब आकर दिखाए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती पर पंजाब में बाबा अंबेडकर के बूतों की रक्षा की जाएगी। अगर किसी ने भी नुकसान पहुंचाया तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।