राजपुरा (निस)
राजपुरा भाजपा को उस समय मजबूती मिली जब विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों युवा जिला देहाती प्रधान सुरजीत गढ़ी व इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। गढ़ी व जग्गा ने पार्टी में शामिल होने वाले युवकों को सिरोपा डाल कर सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि राजपुरा और घनौर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदीप कुमार नंदा, जिला उपाध्यक्ष नरेश धीमान, कार्यालय सचिव विशु कौशिक, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष हर सिमरन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, नाथू राम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।