होशियारपुर(निस) :
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 9 और पॉजिटिव मरीजों की मौत होने से वायरस के प्रभाव से जिले में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 183 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं जिसमें से 14 केस होशियारपुर शहर के साथ संबधित है।
कपूरथला 3 की मौत, 67 नए मामले
कपूरथला (निस) : जिले में शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों मौत हो गई। जिनमें 38 वर्षीय महिला की अमृतसर के मेडिकल अस्पताल, 61 वर्षीय निवासी गांव भगवानपुर ढिलवां तथा 60 वर्षीय व्यक्ति निवासी बेगोल की जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज़ दौरान मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 263 तक पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को 67 नए कोरोना पीड़ित पाए गए। जिससे कोरोना पीड़ितों की अब तक कुल संख्या 9111 तक पहुंच गई है।
बठिंडा 2 महिलाओं की गई जान
बठिंडा(निस) : गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाॅजिटिव महिला मनजीत कौर (60) की आज प्रात: उपचार के दौरान मौत हो गई। गोनियाना मंडी निवासी महिला 31 मार्च को कोरोना संक्रमित होने के कारण उपचार के लिए दाखिल करवाई गई थी । जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा कोरोना वारियर्स टीम सदस्य उक्त महिला का शव पैक करवाकर गोनियाना मंडी श्मशान भूमि में लाए। इसके इलावा गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाजिटिव महिला सवित्री देवी (55) निवासी प्रताप नगर जो 29 मार्च को अस्पताल में दाखिल हुई थी की आज अस्पताल में मौत हो गई। टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों शवों का संस्कार कर दिया।