लुधियाना, 7 दिसंबर (निस)
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गत 15 नवंबर को फोकल प्वाइंट क्षेत्र में हुई एक हाई प्रोफाइल लूट मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मनी एक्सचेंजर की दुकान पर लूटपाट तब हुई थी जब अमृता नंदा और वर्तिका (मां-बेटी) दुकान बंद कर घर की ओर जा रही थी। लुटेरों ने मां को गोली मार दी थी जबकि बेटी को भी चोटें आई थी।
पुलिस ने पटियाला के गांव सिद्धूवाला निवासी बॉबी, लखीमपुर खीरी (यूपी) के शालिंदर मिश्रा और मधुबनी (बिहार) से सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 बाइक, 5 कारतूस और 1.05 लाख रुपये, लैपटॉप और तीन एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। इन अपराधियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मॉडल टाउन लुधियाना के अशोक मसीह और जियासपुरा क्षेत्र के अशोक कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।
जो इस गिरोह से चोरी का सामान खरीदते थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से 19 नए मोबाइल फोन, दो एलसीडी और दो होम थिएटर बरामद किए गए हैं।