कपूरथला, 6 जून (निस)
पंजाब में 1984 में खालिस्तानी आंतकवादियों को ख़त्म करके पंजाब में शांति बहाल करने और देश की रक्षा के लिए सेना व पुलिस के योद्धाओं को नमन करने के लिए शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा के निर्देशों पर भेरोनाथ मंदिर में जिला प्रधान दीपक मदान एवं यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित के नेतृत्व में शिव सैनिकों की ओर से हवन-यज्ञकर श्रद्धा दी गयी। इस दौरान शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शिव सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब में शांति बहाल रखने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देने के बाद दीपक मदान एवं संदीप पंडित ने कहा कि पंजाब में आंतकवादियों द्वारा 40000 के करीब निर्दोष हिन्दू, सिख, ईसाईयों को मारा गया था उनकी आत्मा की शांति और पंजाब में अमन शांति आपसी भाईचारा कायम रहे, के लिए भी प्रार्थना की गई।