चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने सभी नए मंत्रियों को विभाग अलाट करते हुए हरपाल चीमा को वित्त एवं राजस्व विभाग का प्रभार सौंपा है। भगवंत मान के बाद मंत्रिमंडल में चीमा दूसरे स्थान पर होंगे। 117 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में इस समय मंत्रिमंडल में 7 पद खाली हैं।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीएम भगवंत मान गृह विभाग खुद संभालेंगे। उनके पास गृह, विजिलेंस तथा पर्सोनल विभाग रहेगा। मान मंत्रिमंडल में तीसरा नंबर दूसरी बार विधायक बने मीत हेयर का है। उन्हें शिक्षा विभाग दिया गया है। एकमात्र महिला मंत्री डाक्टर बलजीत कौर को सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है, जबकि डा. विजय सिंगला को स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है।
हरभजन सिंह ईटीओ को पावर, हरजोत सिंह बैंस को लॉ व पर्यटन, लालचंद कटारूचक्क को खाद्य एवं आपूर्ति, कुलदीप सिंह धालीवाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन मंत्रालय तथा ब्रह्मशंकर जिंपा को जल एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिये गये हैं।