लुधियाना (निस) : पुलिस नें जमालपुर थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मूंडियां में तैनात हवलदार राकेश कुमार के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई रपट के अनुसार गत दिवस मोगा कालोनी की पम्मी, पूजा और बिंदा ने कथित तौर पर पहले तो उसे पीटा और फिर उसके कपड़े फाड़ दिये। वह थाने में रपट दर्ज करवाने गई लेकिन पुलिस ने रपट दर्ज नहीं की परिणामस्वरूप उसने पुलिस आयुक्त के सामने पेश होकर शिकायत की। उन्होंने उस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये। शनिवार शाम को मूंडियां चौकी में मामले की जांच के लिए उसे बुलाया गया। जब वह वहां पहुंची तो सूरज छिप जाने के कारण अंधेरा हो चुका था। कुछ देर वहां बिठा लेने के बाद चौकी में तैनात हवलदार राकेश कुमार ने चौकी में ही उससे दुष्कर्म कर डाला।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।