राजपुरा, 23 अगस्त (निस)
पूर्व विदेश मंत्री और पटियाला से सांसद परणीत कौर ने आज किसानों की हड़ताल के दौरान उन पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग की निंदा की। यहां जारी बयान में सांसद ने कहा कि मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है। हमारे बुजुर्ग प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अत्याधिक बल प्रयोग किया गया, जो पंजाब में बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त फसलों के लिए समय पर और पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। मैं शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों से निपटने में भगवंत मान सरकार के रवैये की कड़ी निंदा करती हूं। मान सरकार अन्नदाता की सुनने के बजाय उन पर केस दर्ज कर रही है।