लुधियाना, 13 फरवरी (निस)
आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हलका रायकोट से पार्टी के उम्मीदवार हाकम सिंह ठेकेदार और हलका दाखां से उम्मीदवार केएनएस कंग के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने बारी-बारी से अकाली दल और कांग्रेस को मौके दिए, लेकिन कोई भी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। उन्होंने जनता से अपील की है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखें। हमने दिल्ली में काम किया है, पंजाब में और भी बेहतर काम करके दिखाएंगे। सिसोदिया ने पंजाब की लचर कानून-व्यवस्था के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आप की सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुधारेगी और नशा माफिया को जड़ से खत्म कर युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगी।