ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

3.73 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

गोयल बोले-क्लोरीन मिलाकर ही लोगों को दिया जाएगा शुद्ध पानी
लहरागागा क्षेत्र में शनिवार को बरिंदर गोयल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करते हुए। -निस
Advertisement

विधानसभा क्षेत्र लहरा के गांव अरकवास, कोटरा लेहल, गोबिंदपुर पापड़ा और चूरल खुर्द में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लगभग 3 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गांव अरकवास में 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार, कोटरा लेहल में 95.23 लाख, गोबिंदपुर पापड़ा और चूरल खुर्द में 1 करोड़ 8 लाख 88 हजार रुपये की लागत की परियोजनाएं शामिल हैं।

इन योजनाओं के तहत सरकार द्वारा इन गांवों में ट्यूबवेल, टंकियां, जल आपूर्ति कनेक्शन, सोलर पैनल और अन्य आवश्यक उपकरण लगाए जाएंगे और क्लोरीन मिलाकर ही लोगों को पानी दिया जाएगा। लोगों को पूरी तरह से शुद्ध पानी मिलेगा और इससे वे बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे। इन परियोजनाओं की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और अब यहां के लोगों की यह मांग पूरी होने जा रही है। ‌शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement