संगरूर, 25 सितंबर (निस)
कांग्रेस की पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके पति जसमेल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक के कार्यकाल के दौरान कई जगहों पर करोड़ों की जमीन खरीदने की बात सामने आई है। ये संपत्तियां मोहाली, फिरोजपुर समेत कई अन्य जगह बनाने की बात सामने आई है। जांच के दौरान ऐसी 13 संपत्तियों का खुलासा हुआ है। इनमें आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियां और हथियार भी शामिल बताये जाते हैं। विजिलेंस ने रेत कारोबार में सत्कार कौर और उनके पति की संलिप्तता का भी पता लगाया है। अब जांच टीम यह पता लगाएगी कि उन्होंने कारोबार में कितना निवेश किया है।
गौरतलब है कि कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति और खर्च के मामले में बीजेपी नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके पति जसमेल सिंह लाडी गहरी को गिरफ्तार किया था।