
संगरूर, 25 मार्च (निस)
टेंडर घोटाले के मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद केंद्रीय जेल पटियाला से आज रिहा कर दिया गया है। रिहाई उपरांत भारत भूषण आशु गुरूद्वारा दुख निवारण साहिबमाथा टेका इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और अन्य नेता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पंजाब में टेंडर घोटाले के मामले में आशु को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राहत देते हुए उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। इससे पहले, हाईकोर्ट ने सुनवाई 17 फरवरी और फिर 20 फरवरी और उसके बाद 23 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें