लुधियाना, 23 मार्च (निस)
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेता एवं लुधियाना के पूर्व मेयर हाकिम सिंह गियासपुरा का लम्बी वीमारी के बाद आज निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों अनुसार उन्होंने अंतिम श्वास अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने यहां गियासपुरा स्थित आवास पर लिया। वह अपने पीछे पत्नी के अतिरिक्त 2 बेटों को छोड़ गये हैं।
लुधियाना नगर निगम की मेयर बलकार सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई बजट मीटिंग में सभी सदस्यों नें दो मिनट मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। शिरोमणि अकाली के पूर्व विधायक एवं पार्टी की जिला इकाई के प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों नें कहा कि गियासपुरा एक महान योद्धा व लोकप्रिय नेता थे।