जेल में हमले के दौरान घायल पूर्व इंस्पेक्टर की मौत
पटियाला सेंट्रल जेल में हमले के दौरान घायल हुए पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की आज राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई है। हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोप में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद संदीप सिंह सनी ने...
पटियाला सेंट्रल जेल में हमले के दौरान घायल हुए पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की आज राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई है। हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोप में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद संदीप सिंह सनी ने एक डीएसपी और दो इंस्पेक्टरों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था, जिनमें से इलाज करा रहे पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की बुधवार दोपहर मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल चोपड़ा ने बताया कि दोपहर में इलाज के दौरान सूबा सिंह की मौत हो गई।
इंस्पेक्टर सूबा सिंह और अन्य को 1993 में तरनतारन के सात युवकों के फर्जी एनकाउंटर के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वे सेंट्रल जेल में बंद थे। उनका पिछले दिनों संदीप सिंह सनी से झगड़ा हुआ था और संदीप सिंह ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था । उनका राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद जेल में बंद संदीप सिंह के खिलाफ त्रिपड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में संदीप सिंह के परिवार के सदस्य और विभिन्न अन्य संगठन मंगलवार से ही केंद्रीय जेल, पटियाला के मुख्य द्वार के सामने धरना देकर संदीप सिंह के पक्ष में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

