ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वित्त मंत्री चीमा की दो टूक : नशा तस्करी के लिए अब एसएचओ जिम्मेदार

चीमा ने सड़क परियोजना का किया लोकार्पण
संगरूर में शनिवार को दिड़बा से बघरौल सड़क का लोकार्पण करते वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा।-निस
Advertisement
संगरूर, 31 मई (निस)

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को दिड़बा में कहा कि सरकार की सख्ती के चलते नशा तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मई के बाद किसी भी क्षेत्र में नशा बिकता पाया गया तो वहां के एसएचओ को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Advertisement

चीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तस्करों की हवेलियों तक को गिराया है। नशा विरोधी समितियां गांव-गांव जागरूकता फैला रही हैं। नकली शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए लाखों लीटर इथेनॉल जब्त किया गया है, जो पंजाब पुलिस की पूर्व लापरवाही को दर्शाता है।

इससे पहले चीमा ने 7.80 करोड़ रुपये की लागत से बनी 15.6 किलोमीटर लंबी दिड़बा-बघरौल सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क समुरां, सफीपुर खुर्द और सफीपुर कलां गांवों से होकर गुजरती है। उन्होंने बताया कि हलके में सड़कें, खेल मैदान, जल निकासी और स्वास्थ्य सेवाओं पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। चीमा ने लोगों से विकास कार्यों की निगरानी करने और खामियां बताने की अपील की।

 

 

 

Advertisement