मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वित्त मंत्री चीमा ने केजरीवाल को दिए ड्रैगन फ्रूट

संगरूर, 1 नवंबर (निस) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिवाली के मौके पर एक नई पहल की और अपने विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के किसान द्वारा उगाए गए ड्रैगन फ्रूट को देश की राजधानी दिल्ली में उपहार के...
पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा दिड़बा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 1 नवंबर (निस)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिवाली के मौके पर एक नई पहल की और अपने विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के किसान द्वारा उगाए गए ड्रैगन फ्रूट को देश की राजधानी दिल्ली में उपहार के रूप में वितरित किया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि गेहूं-धान फसल चक्र की पारंपरिक खेती को छोड़कर फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए यह उनकी एक छोटी सी पहल है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा के रोगला गांव के किसान बलविंदर सिंह द्वारा उगाया गया ड्रैगन फ्रूट दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पंगरिया और आप के राष्ट्रीय नेताओं को उपहार के रूप में देकर आए थे। उन्होंने कहा कि इन महानुभावों द्वारा त्योहारों के अवसर पर ड्रैगन फ्रूट का उपहार काफी सराहा गया तथा प्रगतिशील किसान बलविन्दर सिंह की भी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि जहां किसान फसल विविधीकरण से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं, वहीं हम किसानों से ऐसे उत्पाद खरीदकर उनके काम में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी देशवासियों को दिवाली, बंदी छोड़ दिवस और विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments