समराला, 23 अगस्त (निस)
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और हलका प्रभारी परमजीत सिंह ढिल्लों ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समराला विधानसभा हलके में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और नशे के सौदागरों की बेखौफ गतिविधियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस विधानसभा क्षेत्र में नशे के सौदागर बेखौफ होकर युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं, उनके खिलाफ पार्टी लाइन और राजनीति से ऊपर उठकर लड़ने की जरूरत है।
उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जिला लुधियाना में तीन माह के दौरान करीब 20 हजार लोग सरकारी नशामुक्ति केंद्रों में दाखिल हुए और अकेले समराला इलाके में साढ़े सात हजार लोग नशामुक्ति केंद्रों में दाखिल हुए।