एडीसीपी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पिता-पुत्र काबू
लुधियाना, 17 दिसंबर (निस) लुधियाना पुलिस ने माडल टाउन निवासी अाकाश लाल और उसके पिता विजय कुमार के विरुद्ध पुलिस की स्पेशल शाखा के प्रभारी एडीसीपी को रिश्वत लेने के लिए दबाव बनाने और उसकी वीडियो बनाने के आरोप में...
Advertisement
लुधियाना, 17 दिसंबर (निस)
लुधियाना पुलिस ने माडल टाउन निवासी अाकाश लाल और उसके पिता विजय कुमार के विरुद्ध पुलिस की स्पेशल शाखा के प्रभारी एडीसीपी को रिश्वत लेने के लिए दबाव बनाने और उसकी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
Advertisement
थाना नम्बर 5 में उक्त शाखा में ही तैनात एक सीनियर सिपाही की शिकायत पर दर्ज एक रपट में कहा गया है कि आरोपी अाकाश किसी काम के बहाने एडीसीपी के कार्यालय आया और उन्हें रिश्वत की राशि लेने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी को काबू कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एडीसीपी की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की साज़िश रचने आया था। पुलिस ने उनसे एक लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
Advertisement
Advertisement
×

