बठिंडा, 29 सितंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोठू सिंह कोटड़ा के नेतृत्व में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिलाधीश से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मांग की कि खेती कानूनों के विरुद्ध संघर्ष में पंजाब व दिल्ली में शहीद हुए किसानों, मजदूरों के वारिसों को मुआवजा व सरकारी नौकरी तुरंत दी जाये। किसान नेता जसवीर सिंह बुर्जसेमा ने बताया कि एडीसी ने विश्वास दिलाया है कि शहीद किसान मजदूरों के वारिसों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जायेंगे। गुरुद्वारा हाजीरतन में भाकियू उगराहां की की बैठक में गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की खराब फसल का मुआवजा 60 हजार रुपये प्रति एकड़ व खेत मजदूरों को 30 हजार रुपए प्रति परिवार देने, नकली कीटनाशक व बीज बेचने वाली कंपनियों सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मांग की गयी।