राजपुरा, 8 सितंबर (निस)
गांवों में ट्यूबवेलों पर पूरी बिजली ना आने से परेशान किसानों ने सयुंक्त किसान मोर्चा की जत्थेबंदियों की ओर से हैपी हसनपुर जिला प्रधान चंडूनी ग्रुप, क्रांतिकारी किसान यूनियन ब्लाॅक प्रधान घनौर गुरसेवक सिंह, तेजिंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह की अगुवाई में पावरकाॅम दफतर के बाहर धरना देकर रोष प्रदर्शन कर एसडीओ को मांग पत्र सौंपा। जिला प्रधान अमरिंदर सिंह हैपी हसनपुर, दविंदर सिंह बबू खानपुर ने बताया कि पंजाब सरकार ने रोजाना आठ घंटे बिजली सप्लाई का वादा किया था, लेकिन राजपुरा व घनौर इलाके में मुश्किल से दो घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मांग पत्र में शनिवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। विभाग ने रोज आठ घंटे बिजली नहीं दी तो सयुुंंक्त किसान मोर्चा संघर्ष करने को मजबूर हो जाएगा। एसडीओ परविंदर कुमार ने कहा कि आज शाम से बिजली की पूरी सप्लाई दी जाएगी।