होशियारपुर (निस) :
ज़िला प्रशासिनक कांप्लैक्स के सामने केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान मज़दूर संघर्ष समिति की तरफ से केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर किसान नेता सुरिन्दर सिंह और मनजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए यह अध्यादेश एकदम किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां किसानों का आर्थिक शोषण होगा, वहीं मज़दूरों में भी बेरोज़गारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश रद्द करवाने के लिए वे जेल भरो आंदोलन भी शुरू करेंगे और जब तक सरकार इन्हें रद्द नहीं करती, तब तक रोष धरने जारी रहेंगे। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार भी गन्ने की फ़सल की बकाया राशि जल्द से जल्द किसानों को दिलाये।