चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (एजेंसी)
पंजाब में किसानों की संस्था किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को निर्णय लिया कि नये कृषि कानूनों पर विचार-विमर्श के लिए 14 अक्तूबर को होने वाली केंद्र की बैठक में वह हिस्सा नहीं लेगी। समिति के महासचिव श्रवण सिंह पंधेर ने कहा कि उन्होंने बैठक का निमंत्रण स्वीकार नहीं करने का निर्णय किया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसमें शामिल नहीं होंगे। पंधेर ने कहा कि दिल्ली में बैठक केंद्रीय कृषि विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी ने आहूत की है जो इन कानूनों को वापस लेने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को समय निकालकर इस मुद्दे पर किसानों से मिलना चाहिए, जिस कारण देश के कुछ हिस्से में किसानों का आंदोलन चल रहा है।