मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साथियों की रिहाई के लिए किसानों ने किया नये आंदोलन का ऐलान

संगरूर, 6 जुलाई (निस) मांगों को लेकर खनौरी और अन्य बाॅर्डरों पर बैठे किसानों की ओर से अब एक नए आंदोलन का ऐलान किया गया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान 17 से 18 जुलाई तक...
Advertisement

संगरूर, 6 जुलाई (निस)

मांगों को लेकर खनौरी और अन्य बाॅर्डरों पर बैठे किसानों की ओर से अब एक नए आंदोलन का ऐलान किया गया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान 17 से 18 जुलाई तक अम्बाला में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान एसपी कार्यालय का घेराव कर अपने साथी किसानों को रिहा करने की मांग करेंगे।

Advertisement

बता दें कि शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान अपने साथी किसान युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को रिहा करवाना चाहते हैं। इसीलिए किसानों ने 17 जुलाई को अम्बाला के एसपी कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि किसान नेता नवदीप ने इस बार भी किसान आंदोलन में काफी अहम भूमिका निभाई है। पंजाब में किसान आंदोलन शुरू होने से पहले ही उन्होंने किसानों को एकजुट किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार को लगातार चुनौती दी जा रही थी। इसके चलते वह काफी समय तक हरियाणा पुलिस के निशाने पर रहे। आंदोलन के दौरान नवदीप अपने अन्य साथियों के साथ बख्तरबंद पोकलेन मशीन लेकर आए और हरियाणा सरकार को चुनौती दी। पुलिस ने मार्च में नवदीप सिंह जलबेड़ा और उसके साथी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। हालांकि नवदीप सिंह के साथी गुरकीरत को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन नवदीप सिंह जलबेड़ा फिलहाल अम्बाला सेंट्रल जेल में बंद है।

Advertisement
Show comments