ठगी का आरोपी फर्जी आईएएस अधिकारी रिमांड पर
अबोहर, 5 मार्च (निस) पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ के रावतसर शहर निवासी एक दिव्यांग डिपो होल्डर को फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में मोहाली पुलिस ने फेज-1 थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक...
अबोहर, 5 मार्च (निस)
पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ के रावतसर शहर निवासी एक दिव्यांग डिपो होल्डर को फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में मोहाली पुलिस ने फेज-1 थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के चक 14 बीपीएम निवासी पवन गोयल (कुम्हार) के रूप में हुई है। पवन कुमार ग्राम पंचायत 4 सीवाईएम में सरकारी राशन डिपो का डीलर है।
पुलिस के अनुसार यह शातिर दिमाग युवक अपने आप को दिव्यांग कोटे से आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। इसी कड़ी में जब वह होटल में हरियाणा के हिसार निवासी व्यक्ति सहित कुछ अन्य लोगों को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहा था तो इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर होटल कर्मचारियों को उसके आईएएस अधिकारी होने पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इधर राजस्थान से सूत्रों के अनुसार पवन गोयल ने इससे पहले भी कई लोगों से ठगी की है।
आरोप है कि वह सरकारी राशन डिपो से गेहूं में भी धांधली करता रहा है। उसने लोगों में अपना प्रभाव जमाने के लिए कई राजनीतिक लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखे हैं।
एक फोटो में वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीगंगानगर से भाजपा के पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल के साथ भी दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं पवन कुमार की राजस्थान नंबर की कार पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार वह कार किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है।

