Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ठगी का आरोपी फर्जी आईएएस अधिकारी रिमांड पर

अबोहर, 5 मार्च (निस) पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ के रावतसर शहर निवासी एक दिव्यांग डिपो होल्डर को फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में मोहाली पुलिस ने फेज-1 थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अबोहर, 5 मार्च (निस)

पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ के रावतसर शहर निवासी एक दिव्यांग डिपो होल्डर को फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में मोहाली पुलिस ने फेज-1 थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के चक 14 बीपीएम निवासी पवन गोयल (कुम्हार) के रूप में हुई है। पवन कुमार ग्राम पंचायत 4 सीवाईएम में सरकारी राशन डिपो का डीलर है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार यह शातिर दिमाग युवक अपने आप को दिव्यांग कोटे से आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। इसी कड़ी में जब वह होटल में हरियाणा के हिसार निवासी व्यक्ति सहित कुछ अन्य लोगों को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहा था तो इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर होटल कर्मचारियों को उसके आईएएस अधिकारी होने पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इधर राजस्थान से सूत्रों के अनुसार पवन गोयल ने इससे पहले भी कई लोगों से ठगी की है।

Advertisement

आरोप है कि वह सरकारी राशन डिपो से गेहूं में भी धांधली करता रहा है। उसने लोगों में अपना प्रभाव जमाने के लिए कई राजनीतिक लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखे हैं।

एक फोटो में वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीगंगानगर से भाजपा के पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल के साथ भी दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं पवन कुमार की राजस्थान नंबर की कार पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार वह कार किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है।

Advertisement
×